विश्व पर्यावरण दिवस क्यों मनाया जाता है

बड़े पर्यावरण मुद्दे जैसे भोजन की बर्बादी और नुकसान, वनों की कटाई, ग्लोबल वार्मिंग का बढ़ना इत्यादि को बताने के लिए विश्व पर्यावरण दिवस वार्षिक उत्सव को मनाने की शुरुआत की गई थी। पूरे विश्वभर में अभियान में प्रभाव लाने के लिए वर्ष के खास थीम और नारे के अनुसार हर वर्ष के उत्सव की योजना बनाई जाती है। पर्यावरण संरक्षण के दूसरे तरीकों सहित बाढ़ और अपरदन से बचाने के लिए सौर जल तापक, सौर स्रोतों के माध्यम से ऊर्जा उत्पादन, नए जल निकासी तंत्र का विकास करना, प्रवाल-भिति को बढ़ावा देना और मैनग्रोव का जीर्णोद्धार आदि के इस्तेमाल के लिए आम लोगों को बढ़ावा देना, सफलतापूर्वक कार्बन उदासीनता को प्राप्त करना, जंगल प्रबंधन पर ध्यान देना, ग्रीन हाउस गैसों का प्रभाव घटाना, बिजली उत्पादन को बढ़ाने के लिए हाइड्रो शक्ति का इस्तेमाल, निम्निकृत भूमि पर पेड़ लगाने के द्वारा बायो-ईंधन के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए इसे मनाया जाता है। विश्व पर्यावरण दिवस अभियान के कुछ लक्ष्य यहां दिए गए हैं।