शत्रुतापूर्ण नीति वापस ले अमरीका

सोल – उत्तर कोरिया ने मंगलवार को अमरीका से आह्वान किया कि वह अपनी शत्रुतापूर्ण नीतियां वापस ले ले। उत्तर कोरिया ने यह टिप्पणी ऐसे समय की जब उसके नेता किम जोंग-उन और अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच ऐतिहासिक शिखर वार्ता को बुधवार को एक साल पूरा हो रहा है। उत्तर कोरियाई नेता और अमरीकी राष्ट्रपति के बीच पहली बैठक पिछले साल 12 जून को सिंगापुर में हुई थी, जहां किम और ट्रंप ने पूर्ण निरस्त्रीकरण हासिल करने के लिए अस्पष्ट शब्दों वाले समझौते पर हस्ताक्षर किए थे, लेकिन फरवरी में वियतनाम में हुई दूसरी बैठक बिना किसी नतीजे पर पहुंचे अचानक समाप्त हो गई थी।