शहर में बनाई जाए बहुमंजिला पार्किंग

चंबा—साझा मोर्चा चंबा ने शहर की चरमराई ट्रैफिक व्यवस्था के स्थायी हल हेतु प्रशासन से जल्द पार्किंग स्थल का निर्माण करवाकर राहत प्रदान करने की गुहार लगाई है। साझा मोर्चा का कहना है कि मेन बाजार सहित शहर के तमाम एंट्री प्वाइंट्स  पर घंटों ट्रैफिक जाम की समस्या अब सिरदर्द साबित होने लगी है। शहर में वाहनों की भीड़ बढ़ने से पैदल आवाजाही भी मुश्किल भरी होकर रह गई है। यहां जारी एक बयान में साझा मोर्चा के संयोजक पीसी ओबराय का कहना है कि चंबा शहर के अलावा भट्ठी नाला व जुलाहकड़ी जीरो प्वाइंट ट्रैफिक जाम की दृष्टि से काफी संवेदनशील प्वाइंट बनकर उभरे हैं। इन जगहों पर लोगों को घंटों जाम में फंसना पड़ रहा है। उन्होंने  ट्रैफिक समस्या के स्थायी हल हेतु जल्द हल तलाशने की बात कही है। उन्होंने इस समस्या के हल को लेकर कुछ सुझाव भी रखे। पीसी ओबराय का कहना है कि सुल्तानपुर में भट्ठी नाला के पास पुल और शहर में बहुमंजिला पार्किंग स्थल का निर्माण और पक्काटाला स्थित पशु चिकित्सालय के पुराने मार्ग को चौड़ा कर शहर में वन-वे व्यवस्था लागू कर समस्या पर काबू पाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द समस्या के हल हेतु कदम न उठाए गए, तो आगामी दिनों में यह गंभीर रूप धारण कर लेगी।