शहीदों के आश्रितों को बस में फ्री यात्रा

एचआरटीसी की बीओडी मीटिंग में फैसला, राष्ट्रीय-राज्य स्तर पर सम्मान पाने वाले खिलाडि़यों को भी तोहफा

हमीरपुर – हिमाचल पथ परिवहन निगम की शिमला में हुई बीओडी (बोर्ड ऑफ डायरेक्टर)की मीटिंग में शहीदों के आश्रितों और राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर सम्मान पा चुके खिलाडि़यों के लिए निगम की ओर से बड़ा तोहफा दिया गया है। मीटिंग में फैसला लिया गया है कि सम्मान स्वरूप उन्हें पथ परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा सुविधा प्रदान की जाएगी। एचआरटीसी की बसों में निःशुल्क यात्रा सुविधा लेने वालों में वार विडो के अलावा, शहीदों के परिजन और उनके 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे शामिल होंगे। इसी तरह नेशनल और स्टेट लेवल के उन खिलाडि़यों को भी यह सुविधा दी जाएगी, जिन्हें सरकार की ओर से 26 जनवरी या फिर 15 अगस्त जैसे खास मौकों पर सम्मानित किया गया हो। बता दें कि एचआरटीसी की बीओडी बैठक 17 फरवरी, 2019 को चेयरमैन गोविंद सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई थी। बैठक में शहीदों के आश्रितों व खिलाडि़यों को एचआरटीसी में फ्री बस सुविधा देने का अहम फैसला लिया गया था। हालांकि लोकसभा चुनावों के चलते प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई थी। इसके चलते बैठक में लिए गए अहम फैसलों की नोटिफिकेशन जारी नहीं हो पाई थी। ऐसे में एचआरटीसी ने अब पहली जून, 2019 को इसकी नोटिफिकेशन जारी कर दी है। एचआरटीसी बसों में युद्ध में मारे गए या फिर सर्च आपरेशन में शहीद जवानों के परिजनों को फ्री बस सुविधा शुरू की है। यही नहीं अर्द्धसैनिक बलों के शहीद जवानों के परिजनों को भी यह सुविधा रहेगी। इसके अलावा नेशनल और स्टेट अवार्डी खिलाडि़यों को भी निगम की बसों में फ्री बस सुविधा मुहैया करवाई गई है। हालांकि यह सुविधा उन खिलाडि़यों को ही मिल पाएगी, जिन्हें सरकार द्वारा 26 जनवरी या फिर 15 अगस्त को सम्मानित किया गया हो। हिमाचल पथ परिवहन निगम के सभी आरएम व डीएम को नोटिफिकेशन तुरंत प्रभाव से लागू करने के निर्देश जारी किए गए हैं।