शहीदों के बच्चों की स्कॉलरशिप बढ़ाई

नई दिल्ली -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने दूसरी बार कार्यभार संभालने के बाद पहला निर्णय देश की रक्षा में प्राणों की बाजी लगाने वाले शहीदों के परिजनों के लिए लिया है, जिसमें उनके बच्चों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति की राशि में वृद्धि करने के साथ-साथ आतंकवादी और माओवादी हमलों में शहीद पुलिसकर्मियों के बच्चों को भी इसके दायरे में लाया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट््वीट कर इस निर्णय की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि हमारी सरकार का पहला निर्णय देश की रक्षा करने वालों को समर्पित है। राष्ट्रीय रक्षा निधि से दी जाने वाली प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना में बदलावों को मंजूरी दी गई है और आतंकवादी तथा माओवादी हमलों में शहीद पुलिसकर्मियों के बच्चों को भी यह छात्रवृत्ति दी जाएगी।   इस योजना के तहत शहीदों के बेटों को दी जाने वाली 2000 रुपए प्रति माह की राशि बढ़ाकर 2500 और बेटियों को दी जाने वाली राशि 2250 रुपए से बढ़ाकर 3000 रुपए प्रति माह की गई है। आतंकवादी और माओवादी हमलों में शहीद पुलिसकर्मियों के बच्चों को भी अब इसके दायरे में लाया गया है। हर साल 500 पुलिसकर्मियों के बच्चों को यह छात्रवृत्ति दी जाएगी। गृह मंत्रालय इसके लिए नोडल मंत्रालय होगा।