शिमला में सूचना सुरक्षा अधिकार विषय पर संगोष्ठी

शिमला – भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) के तत्त्वावधान में भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान शिमला में डिजिटल युग में दूरसंचार उपभोक्ताओं के लिए सूचना सुरक्षा एवं अधिकार विषय पर एकदिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण और दूरसंचार विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों, भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान के शोधार्थियों, दूरसंचार सेवा प्रदाताओं, उपभोक्ता संरक्षण समूहों, शिक्षाविदों व दूरसंचार उपभोक्ताओं ने भाग लिया। भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण के अध्यक्ष डा. आरएस शर्मा ने डिजिटल प्रौद्योगिकी के विभिन्न रूपों व आधार नंबर का महत्त्व बताया। उन्होंने दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण द्वारा उपभोक्ता संरक्षण के लिए किए गए विभिन्न उपायों और दूरसंचार क्षेत्र में डाटा की निजता, सुरक्षा, स्वामित्व तथा नेट तटस्थता के बारे में विस्तृत प्रकाश डाला। संगोष्ठी में भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान के निदेशक प्रो. मकरंद परांजपे प्रो. धीरज सांघी (पीईसी) स्वाति पुनिया, हेमंत उपाध्याय, दीपक सक्सेना, भरत सिंह और संजीव बंजाल ने दूरसंचार, डिजिटलकरण, उपभोक्ता संरक्षण ने विभिन्न विषयों पर अपने व्याख्यान प्रस्तुत किए।