शेषनाग मंदिर में ‘आ मां तुझे दिल ने पुकारा…’

चंबा—शेषनाग मंदिर कुठला भनौता में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जागरण का आयोजन किया गया। जागरण में राकेश शर्मा एंड पार्टी ने महामाई का गुणगान कर लोगों को भक्तिरस में डूबो कर रख दिया। राकेश कुमार शर्मा एंड पार्टी ने गणेश वंदना से जागरण की शुरुआत की। इसके बाद चलो बुलावा आया है, शेर की सवारी महादेव मां का दिल, आ मां तुझे दिल ने पुकारा, साहनू चिट्ठी पाई आई है, भर लो झोलिया शेरावाली, मैं तेरी ज्योत जगाऊं ,जय अंबे चलो बुलावा आया है, नंगे नंगे पाओं माता रानी शेर पर सवार,  ओ जंगल के राजा और रंग बरसे आदि भजन गाकर भक्तों को नाचने पर मजबूर कर दिया। ़इससे पहले सवेरे पहर मंदिर में झंडा चढ़ाने की रस्म अदा करने के साथ हवन कर सुख समृद्धि की कामना की गई। इसके बाद तिलक राज शर्मा व सरोज शर्मा तथा जनक राज, शंकर, देवराज व कर्मचंद की ओर से मंदिर में भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। बतातें चलें कि शेषनाग मंदिर में पूजा- अर्चना का विशेष महत्त्व है। इस मंदिर में मनोकामना लेकर आने वाले भक्त की हर मुराद पूरी होती है। बहरहाल, शेषनाग मंदिर कुठला भनौता में आयोजित जागरण व भंडारे में इलाके के लोगों ने बढ़ -चढ़कर भाग लिया।