श्रीकांत बाल्दी को राजस्व, खाची को पीडब्ल्यूडी

अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मा

 शिमला —सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डा. श्रीकांत बाल्दी व अनिल कुमार खाची को अतिरिक्त महकमों का कार्यभार दिया है। डा. श्रीकांत बाल्दी को राजस्व विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है, वहीं, अनिल कुमार खाची को लोक निर्माण का अतिरिक्त जिम्मा दिया गया है। वह पहले भी यह विभाग देख चुके हैं। डा. बाल्दी के पास वर्तमान में अतिरिक्त मुख्य सचिव कम प्रधान सचिव मुख्यमंत्री, अतिरिक्त मुख्य सचिव सूचना एवं प्रौद्योगिकी व चेयरमैन बिजली बोर्ड का दायित्व है। वहीं, अनिल कुमार खाची सलाहकार समन्वय नई दिल्ली, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त, अर्थ एवं सांख्यिकी, 20 सूत्रीय कार्यक्रम कार्यान्वयन का दायित्व भी देख रहे हैं। राजस्व व लोक निर्माण विभाग मनीषा नंदा के पास थे, जो कि शुक्रवार को सेवानिवृत्त हुए हैं। उधर सचिवालय सेवा कॉडर के तीन अधिकारियों को बदला गया है। वरिष्ठ निजी सचिव अमीन चौहान, जो कि अतिरिक्त मुख्य सचिव पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन व वन के साथ कार्यरत हैं, को अब प्रधान सचिव जनजातीय विकास, खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, कृषि तथा सिंचाई जनस्वास्थ्य के साथ लगाया गया है। वरिष्ठ निजी सचिव राम कृष्ण वर्मा, जो अभी तक अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व व लोक निर्माण के साथ थे, को अब अतिरिक्त मुख्य सचिव पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन तथा वन के साथ लगाया गया है। वरिष्ठ निजी सचिव अनूप कुमार, जो कि एसीएस राजस्व व लोक निर्माण के साथ थे, को अब एसीएस सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, श्रम एवं रोजगार के साथ लगाया गया है।