सभी राज्यों में हो कर्मचारी पेंशनर कल्याण बोर्ड का गठन

कांगड़ा – हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर भारतवर्ष के सभी राज्यों में कर्मचारी तथा पेंशनर कल्याण बोर्ड का गठन किए जाने की मांग भारतीय पेंशनर महासंघ की कर्नाटक के मैसूर में आयोजित ऑल इंडिया कान्फ्रेंस में उठाई है। इस ऑल इंडिया कान्फ्रेंस में महासंघ के 22 राज्यों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष घनश्याम शर्मा ने बताया कि इस कान्फ्रेंस का शुभारंभ पद्मभूषण से सम्मानित साइंटिस्ट डा. वीरप्पा ने किया। बैठक में आए प्रतिनिधियों ने कर्मचारियों तथा पेंशनर की विभिन्न समस्याआ तथा मांगों को लेकर प्रस्ताव पारित किए। घनश्याम शर्मा ने बताया कि पेंशनर को 65 से लेकर 90 वर्ष की आयु तक 5, 10, 15 तथा 20 प्रतिशत की आर्थिक लाभ की वृद्धि को मूल पेंशन में दिए जाने की मांग को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया। इसके अलावा पूरे देश में कर्मचारियों तथा पेंशनरों के भत्तों में समानता लाए जाने, चिकित्सा भत्ता कैशलैस किए जाने, देश के सभी राज्यों में हिमाचल की तर्ज पर कर्मचारी तथा पेंशनर कल्याण बोर्ड के गठन को लेकर भी प्रस्ताव  पारित किया गया। श्री शर्मा ने कहा कि हिमाचल में कर्मचारियों तथा सेवानिवृत्त कर्मचारियों के हित में कई कार्यों को पूरा कर लिया गया है।