सरकारी गाड़ी से आया टीए क्लेम किया बस का

शिमला – शिमला मे राज्य को-आपरेटिव सोसायटी के एक बड़े अधिकारी के खिलाफ अपने पद का दुरुपयोग करने को लेकर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। ज्वाइंट डायरेक्टर रैंक के इस अधिकारी पर आरोप है कि उसने 2015 में धर्मशाला से शिमला के लिए ट्रांसफर होने पर सरकारी बस का टीए क्लेम किया, जबकि उसने इसके लिए सरकारी गाड़ी का इस्तेमाल किया था। हालांकि अधिकारी सरकारी गाड़ी शिमला आने के लिए अधिकृत नहीं था। यही नहीं, अधिकारी ने दैनिक भत्ता भी गलत तरीके क्लेम किया। आरोप है कि वह धर्मशाला से ट्रांसफर होने पर अपना घरेलू सामान लाने के लिए सोसायटी के ट्रक को कम किराए पर शिमला लाया। अधिकारी ने जितना किराया इस ट्रक का दिया, उसके दोगुना इसके डीजल पर ही खर्च हो गया। इस मामले में ज्योरा, सदर बिलासपुर के हरि राम ने शिमला के एक कोर्ट में शिकायत दी थी। डीएसपी प्रमोद शुक्ला ने कहा है कि कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज किया गया है।