सर्वसम्मति से लोकसभा अध्यक्ष चुने ओम बिड़ला

नई दिल्ली – भाजपा के सदस्य ओम बिड़ला बुधवार को सर्वसम्मति से 17वीं लोकसभा के अध्यक्ष निर्वाचित किए गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके नाम का प्रस्ताव किया और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया। गृहमंत्री अमित शाह ने श्री बिड़ला के सभा का अध्यक्ष चुने जाने का प्रस्ताव किया, जिसका वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने समर्थन किया। इस तरह से श्री बिड़ला के समर्थन में सदन में कुल 14 प्रस्ताव सदन में आए। विपक्षी दलों ने भी उनके नाम का जोरदार समर्थन किया। सदन में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने उनके नाम का प्रस्ताव किया। द्रविड़ मुनेत्र कषगम के नेता टीआर बालू ने उनके नाम का प्रस्ताव भी किया और समर्थन भी किया। तृणमूल कांग्रेस के सुदीप्त बंद्योपाध्याय ने उनके नाम का प्रस्ताव कर समर्थन किया। सर्वसम्मति से श्री बिड़ला का लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने की अस्थायी अध्यक्ष की घोषणा के बाद श्री मोदी, श्री चौधरी, श्री बालू, संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी तथा श्री बंद्योपाध्याय सहित कई प्रमुख नेता श्री बिड़ला को लेने उनकी सीट तक गए और उन्हें अध्यक्ष के आसन तक लाए।