सामान चोरी पर बुरा फंसा भारतीय पायलट

नई दिल्ली –सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया ने सिडनी हवाई अड्डे पर एक ड्यूटी फ्री दुकान से सामान चुराने के आरोप में एक वरिष्ठ पायलट तथा क्षेत्रीय निदेशक कैप्टन रोहित भसीन को निलंबित कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार श्री भसीन शनिवार को आस्ट्रेलिया के सिडनी से दिल्ली आने वाली उड़ान एआई 301 में पायलट थे। उन पर आरोप है कि सिडनी हवाई अड्डे पर उड़ान के लिए जाने से पहले उन्होंने वहां की एक ड्यूटी फ्री दुकान से सामान चुरा लिया। इसके बारे में एयर इंडिया के आस्ट्रेलिया क्षेत्रीय प्रबंधक ने एयरलाइन मुख्यालय को जानकारी दी, जिसके बाद पायलट को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही उनसे लाइसेंस तथा कंपनी का उनका पहचान पत्र वापस करने के लिए कहा गया है। एयर इंडिया के किसी भी कार्यालय में बिना अनुमति उनके प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। एयर इंडिया के प्रवक्ता धनंजय कुमार ने एक बयान में कहा कि एक आरंभिक रिपोर्ट के अनुसार क्षेत्रीय निदेशक कैप्टन रोहित भसीन ने सिडनी की एक ड्यूटी फ्री दुकान से सामान चुराया है। एयर इंडिया ने उन्हें निलंबित कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

नहीं की चोरी, पैसे चुकाना भूला

पायलट भसीन ने एयर इंडिया से कहा कि दादा बनने की खबर मिलने के बाद मैं बहुत खुश था। फ्लाइट लेकर रवाना होने से पहले मैं अपनी बहू के लिए गिफ्ट लेने गया। मैंने उसके लिए कुछ लिया और मुझे देरी हो रही थी। जल्दी-जल्दी में मैं कीमत चुकाना भूल गया। एयरक्राफ्ट में पहुंचने के बाद मुझे याद आया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। मुझे दुकान के मैनेजर को कारण बताने का समय नहीं था, क्योंकि तुरंत विमान उड़ाना था।