सीएम घोषणाएं जल्द पूरा करें

कैथल में समीक्षा बैठक के दौरान डीसी के अफसरों को आदेश

कैथल – उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा जिला के लिए जितनी भी विकासात्मक घोषणाएं की गई हैं, उसे निर्धारित समय में पूरा किया जाना सुनिश्चित करें। इन घोषणाओं के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा संबंधित अधिकारी व कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। डा. प्रियंका सोनी लघु सचिवालय स्थित कान्फ्रेस हाल में मुख्यमंत्री की घोषणाओं से संबंधित समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रही थी। उन्होंने बताया कि जिला में मुख्यमंत्री द्वारा विकास कार्यों के लिए विभिन्न 287 घोषणाएं की गई थी, जिसमें से 84 घोषणाएं पूर्ण हो चुकी है तथा 96 पर विकास कार्य जारी हैं। इनमें से 17 घोषणाएं नॉन फिजिबल पाई गई हैं। इसके अलावा 90 घोषणाएं पर संबंधित विभाग आपसी तालमेल व उच्चाधिकारियों से बातचीत करके उसे पूरा करने का कार्य करें। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि जो विकास कार्य पूरे हो चुके हैं, उसकी रिपोर्ट भिजवाना सुनिश्चित करें तथा जिन घोषणाओं को पूरा करने में समस्या आ रही है, उस विषय से संबंधित डीओ पत्र भेजें, ताकि समस्या को दूर किया जा सके। मुख्यमंत्री की घोषणा से संबंधित जितने भी कार्य पूर्ण हो रहे हैं, उन सभी की रिपोर्ट पोर्टल पर समयबद्ध अपडेट करें। उपायुक्त ने कहा कि ग्रामीण आंचल में चल रहे सीवरेज पाइप लाइन के कार्य तथा गलियों आदि निर्माण कार्य बरसात के सीजन से पहले करना सुनिश्चित करें। विकास कार्यों को पूरा करने के कार्य को सभी अधिकारी गंभीरता से लें, मुख्यमंत्री खुद की गई घोषणाओं की समय-समय पर समीक्षा करते हैं।