सुपर-100 की परीक्षा 14 को

गुरुग्राम – प्रदेशभर में सुपर-100 योजना की पहले स्तर की परीक्षा 14 जून को होगी। गुरुग्राम में परीक्षा के आयोजन को लेकर एक सेंटर बनाया गया है। सिविल लाइन स्थित गवर्नमेंट सीनियर सेकंडरी स्कूल में जिला स्तर पर यह परीक्षा होगी, जो सुबह आठ से 10 बजे करवाई जाएगी। जिला गणित विशेषज्ञ सत्यनारायण यादव ने बताया कि सुपर-100 परीक्षा पिछले वर्ष से शिक्षा निदेशालय की ओर से आयोजित की जा रही है।  दो स्तर की परीक्षा पास करने वाले छात्रों को विभाग की ओर से रेवाड़ी और पंचकूला में नीट व इंजीनियरिंग में मुफ्त कोचिंग दी जाएगी। साथ ही 11वीं और 12वीं की पढ़ाई भी करवाई जाएगी। जुलाई तक दोनों ही स्तर की परीक्षाओं का आयोजन हो जाएगा।