सेरी पंचायत में खुले बैंक शाखा

बैंकिंग सुविधा न मिलने पर लोगों ने लगाई फरियाद

 तेलका—सलूणी विकास खंड की ग्राम पंचायत सेरी में बैंकिंग सुविधा न होने से ग्रामीणों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। हालात ये हैं कि ग्रामीणों को बैंकिंग सुविधा हासिल करने के लिए पंद्रह किलोमीटर दूर तेलका जाना पड़ रहा है। जिससे ग्रामीणों को समय के साथ धन की चपत अलग से लग रही है। ग्रामीण अरसे से पंचायत में हिमाचल ग्रामीण बैंक की शाखा खोलने की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है। ग्रामीण देवराज, सुमंत ठाकरु, सविता देवी, रमन पठानिया व ऋषि कुमार आदि का कहना है कि एक ओर सरकार डिजिटल इंडिया के तहत काम कर रही है, लेकिन सेरी पंचायत में बैंक शाखा न होना कुछ ओर ही कहानी बयां कर रही है। उन्होंने बताया कि आज के दौर में मनरेगा मजदूरी सहित अन्य कैशलेस लेन-देन और ऑनलाइन फीस आदि भरने के कार्य बैंक के माध्यम से हो रहे हैं। मगर सेरी पंचायत में बैंकिंग सुविधा न होने से लोगों को मजबूरन इन कार्यो के लिए कई किलोमीटर तेलका या सुंडला जाना पड़ रहा है। उन्होंने प्रदेश सरकार से सेरी पंचायत के पणताह में बैंक शाखा खोलने की मांग की है। उन्होंने बताया कि पणताह में बैंक शाखा खुलने से सेरी के अलावा गवालू, मांझली व द्रेकड़ी पंचायत के लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने जनहित की इस मांग पर जल्द सकारात्मक कार्रवाई अमल में लाकर राहत प्रदान करने की गुहार लगाई है। बहरहाल, लोगों ने सेरी पंचायत के पणताह में बैंक शाखा खोलने की मांग उठाई है। ग्रामीणों का तर्क है कि पणताह में बैंक शाखा खुलने से इलाके की चार पंचायतों के लोग लाभान्वित होंगे।