सोलर पॉवर प्लांट लगाने को मांगे आवेदन

पंचकूला। अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि हरियाणा के नव एवं नवीकरणीय विभाग द्वारा ऑफ ग्रिड सोलर पॉवर प्लांट योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत एक किलो वॉट से 100 किलोवॉट तक सोलर पॉवर प्लांट लगाने के लिए निजी संस्थानों को 30 प्रतिशत और सरकारी भवनों के लिए 40 प्रतिशत अनुदान उपलब्ध करवाया जाता है।  अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि इस योजना का लाभ हासिल करने के इच्छुक व्यक्ति अथवा विभाग 10 जुलाई तक अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय पंचकूला में आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत कोई भी व्यक्ति, संस्थान, अस्पताल, स्कूल व सरकारी भवन पर एक किलोवाट से 100 वॉट तक का ऑफ  ग्रिड सोलर पॉवर प्लांट लगाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि एक किलोवाट ऑफ  ग्रिड सोलर पॉवर प्लांट की अनुमानित लागत लगभग एक लाख 20 हजार रुपए है और इस लागत पर सरकार द्वारा निजी संस्थानों व व्यक्तिगत प्रयोग के लिये प्लांट लगवाने वाले लोगों को 30 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। यदि कोई विभाग या सरकारी संस्थान अपने भवन पर इस तरह का प्लांट लगाने का इच्छुक है, उनके लिए 40 प्रतिशत अनुदान का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि इस योजना की अधिक जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में परियोजना अधिकारी राजेंद्र कुमार से मिलकर अथवा दूरभाष नंबर 0172-2582337 से प्राप्त की जा सकती है।