स्काई मार्शल आर्ट स्पर्धा का थीम-लोगो लांच

रोहडू – रोहड़ू मार्शल आर्ट्स अकादमी के शुभारंभ अवसर पर बाबूराम शर्मा एसडीएम रोहडू की ओर से 20वीं राष्ट्र स्तरीय स्काई मार्शल आर्ट गेम की थीम व लोगो का अनावरण किया गया। राष्ट्र स्तरीय स्काय मार्शल आर्ट निदेशक ललित ठाकुर ने बताया कि प्रतियोगिता 19 से 23 अगस्त को इनडोर स्टेडियम रोहडू में खेली जाएगी। प्रतियोगिता में देश भर से 1500 खिलाड़ी व 300 ऑफिशियल भाग ले रहे हैं। ललित ठाकुर ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए इंडोर स्टेडियम में राष्ट्रीय व अतंरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी 19 अगस्त तक प्रशिक्षण लेंगे, जिसमें मार्शल आर्ट के राष्ट्रीय खिलाड़ी बीबी राणा प्रशिक्षण देंगे। यह प्रतियोगिता रोहडू में पहली बार आयोजित होने जा रही है। क्षेत्र में इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन युवाओं को नशे से दूर रखना है। उन्होंने बताया कि युवाओं में नशों के प्रति अभ्यस्ता बढ़ रही है। वहीं बच्चों में मोबाइल और इंटरनेट मेनिया जैसे रोग पनप रहे हैं। इनके कारण खेल जैसी भावनाएं पीछे छूट रही हैं। इस मौके पर राकेश मांटा, अमित हिमालयन, श्रुति व कोच बीबी राणा मौजूद रहे।