स्कूलों में शगुन उत्सव अगस्त-सितंबर से

शिमला। प्रदेश के पदं्रह हजार सरकारी स्कूलों में इस साल से अगस्त व सितंबर से शगुन उत्सव शुरू हो जाएगा। शिक्षा विभाग ने सभी जिलों को इस बारे में आदेश जारी कर दिए हैं। वहीं, शगुन उत्सव के तहत कमेटियों का गठन करने को कहा गया है। ये कमेटियां पहली बार अगस्त में स्कूलों में जाकर शिक्षा की गुणवत्ता से लेकर छात्रों को दी जाने वाली मूलभूत सुविधाओं की परख करेंगी। बता दें कि केंद्र सरकार ने हिमाचल को इसी साल से शगुन उत्सव शुरू करने को कहा था। यह पहला मौका होगा, जब शिक्षा विभाग के अधिकारी फिल्ड में उतरकर शिक्षा के स्तर की नब्ज को चैक करेंगे। वहीं, सरकारी स्कूलों में इनरोलमेंट बढ़ाने के साथ ही रिजल्ट में गिरावट क्यों आ रही है, यह भी सवाल जवाब कर इस बारे में जानकारी एकत्रित की जाएगी। बता दें कि गुजरात के बाद हिमाचल में शगुन उत्सव के माध्यम से सरकारी शिक्षा को परखा जाएगा। शिक्षा विभाग ने इस साल से गुण उत्सव के तहत शगुन उत्सव को लागू कर दिया है।