स्कूल बस की टक्कर से स्कूटी सवार की मौत

नादौन के नोहंगी में पेश आया हादसा, जैक लगाकर बाहर निकाला शव

नादौन -नादौन हमीरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर थाना क्षेत्र नादौन के तहत नोहंगी गांव में स्कूल बस की चपेट में आने से स्कूटी चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान जोल सप्पड़ के निकट जंदली राजपूतां गांव निवासी सलाम हुसैन (26)पुत्र यूसुफदीन के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर सलाम हुसैन नादौन से अपने घर की ओर स्कूटी पर जा रहा था कि नोहंगी गांव के मंदिर के पास रंगस से नादौन की ओर आ रही एक स्कूल बस की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। लोगों के अनुसार टक्कर इतनी भयंकर थी कि स्कूटी चालक बस के अगले भाग में फंस गया । बस के नीचे जैक लगाकर उसे बाहर निकाला गया। वहीं, स्कूटी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर बस के आगे के टायर में फंस गई थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क पर खड़े एक ट्रक में लकड़ी लादने का काम चला हुआ था, जिसके कारण सभी वाहनों की आवाजाही में दिक्कत हो रही थी। इस दुर्घटना का यह भी एक कारण रहा है। दुर्घटना होते ही ट्रक चालक तुरंत मौका से चला गया। बताया जा रहा है कि सलाम सउदी अरब में रहता है तथा 15 दिन पूर्व ही तीन माह की छुट्टी पर घर आया था। वह तीन बहनों का इकलौता भाई था। बताया जा रहा है कि एक वर्ष पूर्व ही उसका विवाह हुआ था। बस चालक दौलत राम पुत्र लांगू राम निवासी छोटा ठल बूणी ने बताया कि स्कूटी सवार सामने बस को देख कर स्कूटी पर नियंत्रण खो बैठा। थाना प्रभारी नादौन महेंद्र परमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हमीरपुर भेज दिया गया है।  मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी गई है।