स्क्रब टायफस ने जकड़ा मंडी का युवक

मौसम की मार

शिमला – खबरदार …इस सीज़न का पहला स्क्र ब टायफस का मामला सामने आ गया है। मंडी से रैफर किए गए युवक को आईजीएमसी में स्क्रब होेने की पुष्टि हो गई है। जानकारी के मुताबिक 33 वर्षीय प्रभावित ने पहले मंडी मेडिकल कालेज में चैकअप करवाया था। लेकिन वहां पर उसमें स्क्रब की पुष्टि नहीं हो पाई थी। तेज़ बुखार नहीं उतरने को लेकर मंडी से आईजीएमसी को केस रैफर करने के बाद अब अस्पताल ने प्रभावित को स्क्र ब टायफस पॉजिटिव होने के  बारे में बताया है। प्रभावित पीलिया से भी ग्रसित है और तेज़ बुखार के कारण उसका स्क्रब टेस्ट लिया गया था। गौर हो कि इस सीज़न के सबसे पहले स्क्रब मामले को स्वास्थ्य विभाग ने रजिस्टर्ड करते हुए अलर्ट जारी किया गया है। गौर हो कि इस रोग को लेकर प्रदेश सरकार ने आईजीएमसी को चालीस लाख रुपए पिछले सप्ताह जारी कर दिए थे, जिसमें आईजीएमसी में समय रहते दवाआें की खरीद और टेस्ट किट की खरीदारी शुरू कर दी थी। जानकारी के मुताबिक स्क्रब होने के बाद अस्पताल में मरीज़ के अन्य सभी टेस्ट भी किए जाएंगें। जो अस्पताल में फ्र ी टेस्ट पॉलिसी के तहत मरीज़ों के टेस्ट फ्री किए जाएंगे।