स्वास्थ्य संस्थान तीन दिन में दें रिपोर्ट

चंंबा -स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग चंबा की ओर से मंगलवार को मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया। बैठक के दौरान विभाग एवं सरकार की ओर से स्वास्थ्य को लेकर ओर से चल रही विभिन्न तरह की योजनाओं के कार्यन्वायन की फीडबैक लेने के साथ ही कई अहम निर्देष भी दिए। इस दौरान जिला भर में चल रहे सभी सिविल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य संस्थानांे को मेडिकल वेस्ट मैनेजमैंट को लेकर बनाए जाने वाले शार्प ओर पिट डिग की रिपोर्ट लेने के साथ जिन संस्थानों मंे इनकी अभी तक उपलब्धता नहीं हंै उन्हें तीन दिनों के भीतर इसकी उपलब्धता रिपोर्ट पेश करने निर्देष जारी किए। इस दौरान तेलका में होने वाले सरकार के जनमंच को लेकर बीएमओ किहार को उचित प्रबंधन के निर्देष दिए। इस अवसर पर बैठक में आठ जुलाई तक चलने वाले दस्त नियंत्रण पखवाड़ा, संशोधित क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम, नॉन कम्नीकेवल डिजीज कंट्रोल प्रोग्रमा के अलावा एस्प्रिेशन जिला के इंडिकंटर बढ़ाने सहित अन्य विषयों पर विचार विमर्श कर उनके उचित कार्यान्वयन की बात कही।