हमीरपुर में पंचायत सेक्रेटरी दफ्तर में ही टल्ली

अमरोह पंचायत में पेश आया वाकया, बीडीओ ने पुलिस से की शिकायत

हमीरपुर  – हमीरपुर की ग्राम पंचायत अमरोह में तैनात पंचायत सचिव गुरुवार को ड्यूटी के दौरान नशे में धुत्त पाया गया। सूचना मिलने पर इसकी सूचना खंड विकास अधिकारी को दी गई। विभाग की ओर से पुलिस को सूचित किया गया, जिसके बाद पंचायत सचिव को मेडिकल करवाने के लिए अस्पताल ले जाया गया। जानकारी के मुताबिक गुरुवार को अमरोह पंचायत में तैनात पंचायत सचिव नशे की हालत में पंचायत घर पहुंच गया। सेक्रेटरी की हालत इतनी बुरी थी कि उससे ढंग से बोला भी नहीं जा रहा था। बीडीओ हमीरपुर अभिनीत कात्यायन को इसकी सूचना दी गई। उन्होंने इस बारे में पुलिस को सूचित किया। बीडीओ के अनुसार मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों की मानें तो अमरोह पंचायत में तैनात यह सचिव प्रायः नशे की हालत में रहता है। एक बार पहले भी वह कार्यालय में शराब पीकर आ गया था और उसने सुलगती हुई बीड़ी डस्टबिन में फेंक दी थी, जिससे दफ्तर में अचानक आग भड़क गई थी।

नेताजी के ड्राइवर के गांव से

इस सेक्रेटरी से पंचायत से लेकर बीडीओ ऑफिस तक का स्टाफ परेशान है, लेकिन चाहकर भी कोई कार्रवाई नहीं कर पाया। इसका कारण यह बताया जाता है कि यह सेक्रेटरी हमीरपुर सदर के एक नेता के ड्राइवर के गांव से है। ऐसे में माना जा रहा है कि कहीं न कहीं राजनीतिक शरण मिलने के चलते वह आज तक बचता रहा है।