हरदासपुरा-मुगला-सुल्तानपुर कसाकड़ा के लोग पी रहे गंदा पानी

चंबा —जिला मुख्यालय चंबा के साथ लगते हरदासपुरा मुगला व सुल्तानपुर कसाकड़ा सहित अन्य स्थानों पर घरों में पहुंचने से पहले ही पीने का पानी मार्ग में बह रहा है। सड़क किनारे एवं शहर की नालियोें से गुजर रही फटी पुरानी पानी की पाइपों से घरांे तक पहुंच रही पानी की सप्लाई से बारिश सहित अन्य दिनों में गंदला पानी लोगों के घरों तक पहंच रहा है। लिहाजा लोगांे को इस तरह के पानी के सेवन से बीमारियां होने का खतरा बन रहा है। साथ ही मार्ग में बह रहे पानी की वजह से घरांे तक प्रचुर मात्रा में पानी की सप्लाई भी नहीं हो पा रही है। गर्मी के  इन दिनों में कई घरांे में तो लोगोेें को पानी की प्रोपर सप्लाई न पहुंचने से पनिहारों एवं बावडियों से पानी लाकर जरूरतों को पूरा करना पड़ रहा है। उधर शहर वासियों के अलावा मोहल्लावासी विभाग से पानी की पाइपों का चैनेलाइज करने के साथ फटी-पुरानी पाइपों को बदल कर उनके स्थान पर नई पाइपें लगाने की मांग उठा रहे हैं, ताकि  लोगांे को सुचारू एवं स्वच्छ पानी की अपूर्ती हो सके।