हरीश ने लगाई सबसे ज्यादा बोली      

डलहौजी—डलहौजी शहर के दायरे में आने वाले पार्किग स्थलों को वर्ष 2019- 20 के लिए पच्चीस लाख छयानवें हजार में नीलाम किया गया है। यह राशि गत वर्ष की तुलना में दस लाख रूपए अधिक है। डलहौजी शहर के हरीश चौधरी ने सर्वाधिक बोली लगाकर पार्किग स्थलों का ठेका हासिल किया। इस नीलामी प्रक्त्रिया में बस स्टेंड टैक्सी यूनियन व आर्क होटल के पास का पार्किग स्थल शामिल नहीं किया गया है। पार्किग स्थलों की नीलामी प्रक्त्रिया नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी राखी कौशल की देखरेख में निपटाई गई। उन्होंने बताया कि शहर के सभी पार्किग स्थलों का नीलाम कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि हरीश चौधरी ने पार्किग स्थलों की नीलामी प्रक्त्रिया में सर्वाधिक बोली लगाई है। उन्होंने बताया कि पार्किग स्थलों की नीलामी प्रक्त्रिया से इस बार नगर परिषद को दस लाख रूपए की अधिक राशि हासिल हुई है। उन्होंने बताया कि पार्किग में खड़े होने वाले वाहनों से नगर परिषद के तय रेट के अनुसार पैसे वसूल किए जाएंगे। पार्किग स्थलों में वाहन पार्किग के लिए तय रेटों के बारे में संबंधित ठेकेदार को अवगत करवा दिया गया है। बहरहाल, नगर परिषद डलहौजी ने शहर के पार्किग स्थलों को 25 लाख 96 हजार रूपए में नीलाम कर ठेकेदार को काम सौंप दिया है। इस बार नगर परिषद को नीलामी प्रक्त्रिया के जरिए दस लाख रूपए का अधिक राजस्व हासिल हुआ है।