हर्षवर्द्धन  के सामने चार बच्चों ने तोड़ा दम

बिहार में नहीं थम रहा चमकी बुखार का कहर, अब तक 106 की मौत

पटना -बिहार के मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से मरने वाले बच्चों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इलाके में महामारी का रूप ले चुके इस बुखार के चलते रविवार को 13 और बच्चों ने दम तोड़ दिया। अब तक 106 बच्चों की मौत हो चुकी है। रविवार को चार बच्चों की मौत तो उस वक्त हुई, जब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्षवर्द्धन हालात का जायजा लेने के लिए पहुंचे हुए थे। वहां से वापसी के क्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को आक्रोशित लोगों ने काले झंडे दिखाए। अक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) यानी चमकी से पीडि़त मरीजों की हालत अब भी गंभीर है और पीडि़त सभी रोगियों को चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है। फिलहाल मुजफ्फरपुर पहुंचे हर्षवर्द्धन ने अक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम के प्रकोप के बाद की स्थिति की समीक्षा की। उनके साथ केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के सभी आला अधिकारी मौजूद थे।