होली में दोमंजिला मकान तबाह

होली—जनजातीय उपमंडल भरमौर के होली में एक दोमंजिला निर्माणाधीन भवन भू-स्खलन के चलते ध्वस्त हो गया है। जिससे मकान मालिक को लाखों रूपयों की चपत लगी है। भवन मालिक ने इस बावत पुलिस चौकी होली को सूचना प्रदान कर मौके का मुआयना करवाया है। मई माह के दूसरे सप्ताह में यह घटना हुई हैं। जानकारी के अनुसार होली के बेनी प्रसाद ने पुलिस को दिए ब्यान में कहा है कि वह होली में अभिनव सर्विस स्टेशन की निर्माणाधीन भवन भूस्खलन के कारण पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है। जिससे 37 लाख के आसपास नुक्सान हुआ है। बेनी प्रसाद के ब्यान के बाद पुलिस चौकी होली की एक टीम ने मौके का दौरा कर स्थिति का जायजा भी लिया है। मई माह के दूसरे सप्ताह में होली में रोड किनारे एक स्थित दोमंजिला मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गया था। जिससे लाखों रूपयों का नुक्सान होने का अनुमान लगाया गया था।