15 जुलाई से हों बरसात की छुट्टियां

हिमाचल प्रदेश पदोन्नत स्कूल प्रवक्ता संघ ने उठाई आवाज

हमीरपुर -प्रदेश पदोन्नत स्कूल प्रवक्ता संघ ने सरकार से मांग की है कि प्रदेश के स्कूलों में बरसात की छुट्टियों का शेडूयल शीघ्र जारी किया जाए और इन छुट्टियों को 15 जुलाई से किया जाए। इस संदर्भ में संघ की कोर कमेटी अध्यक्ष केवल ठाकुर, प्रदेश महासचिव यशवीर जम्वाल ने बयान जारी करते हुए कहा कि बरसात की छुट्टियों का शेड्यूल जारी न करने से अध्यापकों और अभिभावकों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है।  पहले सरकार ने बरसात की छुट्टियों का शेड्यूल बदलने का सराहनीय निर्णय लिया था। माना जा रहा था कि इस वर्ष छुट्टियां 15 जुलाई के बाद ही होंगी। इसी को मद्देनजर रखते हुए प्रदेश के कुछ जिलों ने अपना खेल कैलेंडर भी जारी कर दिया था, जिसमें उन्होंने अपने टूर्नामेंट 15 जुलाई तक रखे थे। बहुत से अभिभावकों ने छुट्टियों के दौरान यात्रा के कार्यक्रम निर्धारित कर बुकिंग भी करवा ली है। इसके अतिरिक्त स्कूलों में होने वाली फर्स्ट टर्मिनल एग्जाम, जो कि छुट्टियों से पूर्व होते हैं, उन्हें भी नए शेड्यूल के अनुसार जुलाई में आयोजित करवाने की तैयारी  की गई थी। संघ के पदाधिकारियों प्रदेश उपाध्यक्ष विक्रम वर्मा, प्रधान जिला बिलासपुर प्रवीण चंदेल, प्रधान मंडी कमल किशोर, प्रधान कुल्लू मनोज कुमार, प्रधान कांगड़ा प्रदीप धीमान, प्रधान चंबा कलित पुरी, प्रदेश मीडिया प्रभारी विकास धीमान, विनोद शर्मा, रविदास, प्रीतम कौशल, दलजीत चौहान, अजय नंदा, राज कुमार आदि ने सरकार से मांग की है कि छात्र हित में इन छुट्टियों को 15 जुलाई के बाद ही किया जाए।

पहले भी की है मांग

सीबीएसई से संबंधित स्कूल भी इसी को मद्देनजर रखते हुए अपनी छुट्टियों का शेडूयल 15 जुलाई से तय कर चुके हैं और सीबीएसई के अध्यक्ष सरकार से पहले ही मांग कर चुके हैं कि अब इन छुट्टियों का शेडूयल दोबारा न बदला जाए।