15 जून से लापता युवक गंभीर अवस्था में मिले, तीसरी से भटके थे रास्ता

चूड़धार की यात्रा के दौरान 15 जून से लापता सोलन के अर्की निवासी भुवनेश्वर व कपिल 48 घंटे बाद सोमवार देर शाम गंभीर अवस्था में मिले हैं। तीसरी नामक स्थान से भटककर यात्री गलत दिशा से जाते हुए कंडा के घने जंगल की और चले गए। दोनों व्यक्तियों को पुलिस के जवान व स्थानीय लोगों की सहायता से फोन की लोकेशन के आधार पर कंडा के जंगल में ट्रेस किया गया। फिर इन दोनों को नौहराधार अस्पताल लाया गया। उन्होंने बताया कि वे तीसरी से रास्ता भटक गए। दो रात व दो दिन भूख से तड़पते रहे। पानी और पत्तियों से ही उन्होंने गुजारा किया। अब उन्होंने लोगों से अपील की है कि चूड़धार की यात्रा के दौरान सभी लोग ग्रुप में जाएं और रात को यात्रा न करें। डाक्टरों के अनुसार इन दोनों की पल्स नहीं चल रही। एक व्यक्ति के गर्दन में सूजन है व टांगों का ब्लड सर्कुलेशन नहीं हो रहा हैं। नसें ब्लाक हो गई हैं। इन्हें सोलन रैफर कर दिया गया है।