80 देशों के साथ महासभा करेगी सरकार

इन्वेस्टर्स मीट को सफल बनाने के लिए राजदूतों को दिल्ली आने का न्योता

शिमला –इन्वेस्टर्स मीट को सफल बनाने के लिए हिमाचल सरकार 80 देशों के साथ महासभा का आयोजन करेगी। इसके लिए दस जुलाई को दिल्ली में दुनिया भर के राजदूतों को न्योता दिया गया है। इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हैड ऑफ मिशन्ज (राजदूतों) के साथ राउंड टेबल चर्चा करेंगे। मुख्य सचिव बीके अग्रवाल ने सोमवार को नई दिल्ली में जानकारी दी कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दस जुलाई को करीब 80 देशों के हैड ऑफ मिशन्ज (राजदूतों) को नई दिल्ली में राज्य में सात और आठ नवंबर को प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के विषय पर संबोधित करेंगे। मुख्य सचिव ने आयोजन से संबंधित व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने के लिए नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय के आर्थिक संबंध मंत्रालय के सचिव (भारत सरकार) टीएस तिरुमूर्ति से मुलाकात की। बीके अग्रवाल ने कहा कि हैड ऑफ मिशन्ज के साथ मुख्यमंत्री की बैठक से हिमाचल प्रदेश को अन्य देशों से निवेश आकर्षित करने में मदद मिलेगी। ग्लोबल इंवेस्टर्ज मीट को सफल बनाने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विभिन्न देशों के राजदूतों के साथ सत्र के दौरान निवेशकों को आकर्षित करने के लिए उन्हें राज्य की निवेश क्षमताओं बारे में जागरूक करने के लिए एक विस्तृत प्रस्तुति दी जाएगी। संभावित निवेशकों के प्रश्नों को स्पष्ट करने के लिए एक प्रश्न-उत्तर सत्र भी होगा। विदेश मंत्रालय के सचिव ने बैठक को विदेश मंत्रालय तत्त्वावधान में आयोजित करने पर सहमति व्यक्त की है। उन्होंने आयोजन के लिए हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।