अपर खोली में जल संकट

गर्मियों के आगमन को जल संकट के संदर्भ में देखा जाए, तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। जिस हिमाचल की पहचान ही नदियों, झीलों, झरनों से हमें करवाई गई हो, वहां पानी की समस्या का होना सच में अचंभित करने वाला विषय है। कांगड़ा की निकटवर्ती पंचायत अपर खोली के वार्ड नंबर तीन में नल होने के बावजूद अगर पिछले एक माह से पानी की सप्लाई न हो, तो आईपीएच विभाग पर सवालिया निशां लगना लाजिमी हैं। प्रदेश का नसीब ही कुछ ऐसा हो गया है कि कहीं नल नहीं, तो कहीं स्वच्छ जल नहीं। प्रधानमंत्री ने घर-घर तक नल पहुंचाने का संकल्प तो हमारे सामने पेश कर दिया, परंतु ये जो नल पहले ही महज खूंटे बनकर अपनी या प्रशासन की नाकामयाबी का मुखौटा उतार रहे हैं, तो इनके लिए जिम्मेदारी व जवाबदेही किसकी? आईपीएच विभाग को समझना होगा कि उसके कर्त्तव्यों का दायरा महज नल लगाने तक ही नहीं, बल्कि जल आपूर्ति का भी है, वरना घर-घर तक नल तो पहुंच जाएंगे, पर जल नहीं।  

– अविनाश, कांगड़ा