अमेरिका ने अपने रिकॉर्ड्स चेक कर भारत को बताया- कश्मीर को लेकर ट्रंप के दावे का कोई सबूत नहीं

नई दिल्ली –  क्या अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पिछली मुलाकात में कश्मीर मुद्दे पर कुछ बात हुई थी? दोनों देशों के पास कम-से-कम इसका कोई रिकॉर्ड तो नहीं है। राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी आखिरी बार जापान के शहर ओसाका में पिछले महीने आयोजित जी-20 सम्मेलन में मिले थे।इकनॉमिक टाइम्स को पता चला है कि कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता को लेकर ट्रंप के नाटकीय दावे के बाद मची सियासी हलचल के बीच दोनों देशों ने अपने-अपने आधिकारिक रिकॉर्ड्स खंगाले और पाया कि ट्रंप के ताजा बयान से संबंधित किसी बात का कहीं, कोई जिक्र नहीं है।