आजम खान के खिलाफ 23 एफआईआर दर्ज

नई दिल्ली – सपा नेता आजम खान पर हाल ही में कोसी नदी क्षेत्र की पांच हेक्टेयर जमीन हथियाने और सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा भी दर्ज कराया गया था। आजम पर आरोप है कि आजम खान और क्षेत्र अधिकारी आले हसन की इसमें भागीदारी थी। पुलिस आले हसन की तलाश कर रही है। रामपुर से सांसद और समादवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। दो दिन पहले ही आजम खान का नाम प्रशासन की भू-माफिया की सूची में डाल दिया गया था। अब उनके खिलाफ जमीन कब्जाने की दस और एफआईआर दर्ज किए गए हैं। आजम खान रामपुर के जौहर विश्वविद्यालय के संस्थापक हैं। आरोप है कि विश्वविद्यालय के लिए उन्होंने 26 किसानों की जमीन पर कब्जा किया है। इसमें उनके खिलाफ 13 एफआईआर हुए थे। 10 नए एफआईआर को मिलाकर अब तक आजम के खिलाफ 23 एफआईआर दर्ज हो गए हैं।