आपदा प्रबंधन सुदृढ़ हो

ठाकुर तारा, सुंदरनगर

हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ पूरे उत्तर भारत में मानसून लगातार बरस रहा है। कहीं-कहीं पानी की भयावहता अपने चरम पर होने के कारण यह कई प्रकार से चल-अचल संपत्ति के साथ मानवीय क्षति भी पहुंचाती है। इस भारी आपात स्थिति में होने वाले जान-माल के नुकसान को आपात प्रबंधन को सुदृढ़ कर लेने से कम जरूर किया जा सकता है। इसके लिए शासन-प्रशासन को कमर कस लेनी चाहिए और पुलिस तथा स्वयंसेवी संस्थाओं को साथ लेकर चिन्हित क्षेत्रों की मानीटरिंग करते रहना चाहिए। इन आपात सेंटरों में संपर्क सूत्र, एंबुलेंस, बोट भी शामिल हों और आगामी दो महीने तक सतर्क रहें।