आम बजट 2019 को संसद से मिली मंजूरी

 विपक्ष के वॉकआउट के बीच राज्यसभा में ध्वनिमत से हुआ पारित

नई दिल्ली –संपूर्ण विपक्ष के बहिगर्मन के बीच राज्यसभा ने वित्त विधेयक 2019 और विनियोग विधेयक 2019 को ध्वनिमत से पारित कर दिया और इसके साथ ही वित्त वर्ष 2019-20 के आम बजट को संसद की मंजूरी मिल गई। सदन ने लगभग तीन घंटे चली चर्चा के बाद इन दोनों विधेयकों को पारित करके लोकसभा को लौटा दिया गया। तीन बार के स्थगन के बाद जब तीन बजे सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई तो कांग्रेस के नेतृत्व में संपूर्ण विपक्ष ने ट्रंप  मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की मांग करते हुए सदन से बहिगर्मन किया। उप सभापति हरिवंश ने इन दोनों विधेयकों पर फिर से चर्चा शुरू की। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने चर्चा का जवाब देते हुये कहा कि विनियोग विधेयक संचित निधि से सरकार के कामकाज के लिए निधि निकालने तथा कर संबंधी प्रावधानों लिए हैं।