इंडोनेशिया के बाली में 5.7 तीव्रता का भूकंप

 

इंडोनेशिया के बाली द्वीप में मंगलवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। यूरोपीय-भूमध्यसागरीय भूकंपीय केन्द्र (ईएमएससी) के मुताबिक रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.7 मापी गयी। भूकंप का केन्द्र मुनकर क्षेत्र से 29 मील दूर जमीन की सतह से 63 मील की गहराई में स्थित था। ईएमएससी के मुताबिक भूकंप प्रभावित क्षेत्र की आबादी करीब 78 लाख है। भूकंप के कारण अभी तक जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। गौरतलब है कि इंडोनेशिया प्रशांत महासागर के भूकंप संभावित क्षेत्र ‘पेसिफिक रिंग ऑफ फायर’ का हिस्सा है जहां आम तौर पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए जाते हैं।