एसवाईएल पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लागू करें

सोनीपत -वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रविवार को कहा कि एसवाईएल पर उच्चतम न्यायालय अपना फैसला दे चुका है और अब इसे लागू किए जाने कह जरूरत है। सोनीपत के गांव राठधना में दादा भैया पर आयोजित मेले में शिरकत करने पहुंचे श्री हुड्डा ने संवाददाताओं से कहा कि एसवाईएल को लेकर पंजाब के साथ बातचीत के प्रयास किए जा रहे हैं, जबकि इनका कोई औचित्य नहीं है। इस मसले पर उच्चतम न्यायालय ने भी हरियाणा के हक में फैसला दिया है तथा अब प्रदेश एवं केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार का दायित्व है कि वह इस फैसले को लागू कराए। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के मुद्दे अलग हैं और इसका नतीजा भी लोकसभा चुनाव से अलग होगा। कांग्रेस पार्टी चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने जो आटा योजना लागू की है, इसमें बड़ा घोटाला हुआ है। आटे की गुणवत्ता बेहद खराब है। इस घोटाले की सरकार को जांच करानी चाहिए, लेकिन सरकार जांच से भाग रही है। भाजपा दिन में सपने देख रही है। चुनाव में हकीकत का पता चल जाएगा। कांग्रेस अध्यक्ष के संबंध में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि संभव है कि इसी सप्ताह में राष्ट्रीय अध्यक्ष के बारे में फैसला हो जाएगा। इसके बाद आगे की रणनीति पर काम किया जाएगा।