कंडाघाट में बारिश का कहर, साधुपुल में घरों और होटलों में घुसा नाले का मलबा

कंडाघाट के साधुपुल क्षेत्र में शुक्रवार शाम को हुई ताबड़तोड़ बारिश ने जमकर कहर ढहा दिया । भारी बारिश से साधुपुल के नाले में अचानक बाढ़ आ गई और नाले का सारा मलबा साथ लगते घरों और होटलों में जा घुसा। मलबे की मार के कारण यहां लाखों रुपए का नुकसान हो गया है। तबाही का मंजर सिर्फ यहीं देखने को नहीं मिला, बल्कि कंडाघाट-चायल मार्ग पर भी मलबे ने चार घंटे यातायात पूरी तरह से ठप कर दिया। ट्रैफिक बंद होने से स्थानीय लोगों के साथ सैलानियों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ा। लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद रात को सड़क बहाल कर दी। एसडीएम कंडाघाट डॉ संजीव धीमान ने बताया कि भारी बारिश के कारण घरों व होटल में मलबा घुस गया है। उन्होंने लोगों से बरसात के मद्देनजर सतर्क रहने की अपील की है।