कश्मीर अमरनाथ यात्राआधार शिविर से नया जत्था रवाना, 83 हजार श्रद्धालुओं ने दर्शन किये

श्रीनगर – जम्मू-कश्मीर के बालताल और नूनवान पहलगाम आधार शिविर से रविवार सुबह श्रद्धालुओं का नया जत्था पवित्र अमरनाथ गुफा के दर्शन के लिए रवाना हो गया। यात्रा अधिकारी ने रविवार को यूनीवार्ता को बताया कि एक जुलाई से छह जुलाई शाम तक 81 हजार छह सौ तीस श्रद्धालु गुफा के दर्शन कर चुके हैं। इनमें महिलायें और साधु शामिल है ,ने हिम शिवलिंग के दर्शन कर लिये हैं। विभिन्न पड़ाव स्थलों पर रात्रि विश्राम के बाद रविवार सुबह लगभग 1,500 यात्रियों ने पवित्र हिम शिवलिंग के दर्शन किये और अधिक संख्या में यात्री पवित्र गुफा की ओर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि आसमान में बादल छाए रहे लेकिन इसके बावजूद यात्रियों के उत्साह में काेई कमी नहीं देखी गई और दोनों आधार शिविरों पहलगाम और बालताल मार्ग पर यात्रा सुचारु रूप से जारी है।पवित्र अमरनाथ गुफा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का नया जत्था रविवार सुबह बालताल से रवाना हो गया। इनमें महिलाएं , बच्चे और साधु शामिल हैं। दोनों तरफ से हेलीकाप्टर सेवाएं भी सामान्य रूप से संचालित हो रही हैं। जिन श्रद्धालुओं ने दर्शन कर लिए हैं वे अब बालताल रास्ते से लौट रहे हैं । अनेक यात्री अपने घरों की तरफ रवाना हो चुके हैं और कुछ डल झील तथा अन्य स्थानों की तरफ रूख कर रहे हैं। इस बीच श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी उमंग नरूला ने यात्रा मार्ग पर किए गए इंतजामों के बारे में जानकारी ली और विभिन्न एजेंसियों के बीच बेहतर तालमेल पर संतुष्टि जताई।