कांग्रेस 28 को बनाएगी रणनीति

धर्मशाला उपचुनाव के लिए पार्टी कार्यालय दाड़ी में बैठक

शिमला —विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी अपनी तैयारियों को अंजाम देगी। चार अगस्त को जहां सिरमौर के बागथन में डा. परमार की जयंती पर कार्यक्रम के बहाने कांगे्रस अपनी जमीन को तलाशेगी, वहीं इससे पहले 28 जुलाई को धर्मशाला में पार्टी ने वर्कर्ज की बैठक बुलाई है। बैठक 28 को सुबह 11 बजे दाढ़ी स्थित कांग्रेस कार्यालय में बुलाई गई है, जिसमें उपचुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं से राय ली जाएगी। बैठक में कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप राठौर विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे, वहीं पूर्व मंत्री व धर्मशाला से विधानसभा चुनाव हार चुके सुधीर शर्मा भी यहां रहेंगे। लोकसभा चुनाव में किशन कपूर कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से भारी मतों से जीते हैं और वह धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र से विधायक थे, लिहाजा उनके जीतने के बाद धर्मशाला की सीट खाली है, जिस पर जल्दी दी उपचुनाव होना है। कांग्रेस क्योंकि लोकसभा में बुरी तरह से पिटी है, तो उसके सामने वापस खड़े होने की बड़ी चुनौती है। कांग्रेस का कुनबा पूरी तरह से टूट चुका है, जिसके मनोबल को वापस लाना अहम है। इसके लिए जरूरी है कि कांगे्रस विधानसभा उप चुनाव के बहाने अपनी वापसी करे। वैसे धर्मशाला और पच्छाद दोनों में पहले भी भाजपा के ही विधायक थे और मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियां भी सत्तापक्ष के ही हक में है बावजूद इसके कांग्रेस को अपने कुनबे को एकजुट करना जरूरी है।

सिरमौर में चार को होगा शक्ति प्रदर्शन

धर्मशाला के बाद सिरमौर जिला में कांग्रेस चार अगस्त को राज्य स्तरीय कार्यक्रम करने जा रही है, जहां पर एक तरह से शक्ति प्रदर्शन भी होगा। धर्मशाला की बैठक में ब्लॉक के सभी बूथ अध्यक्ष और ब्लॉक कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा गया है।