कोर्फबॉल में हिमाचल ने पछाड़ा छत्तीसगढ़

राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 11-02 से दी मात, अगला मैच पश्चिम बंगाल और केरल के साथ

मंडी  – 31वीं सीनियर वर्ग की राष्ट्रीय कोर्फबाल प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश की टीम ने पहले दिन से विजय अभियान शुरू कर दिया है। शनिवार को खेले गए पहले मैच में हिमाचल ने छत्तीसगढ़ राज्य के खिलाडि़यों को 11-02 गोल से पराजित कर धमाकेदार शुरुआत की। हिमाचल की टीम अगला मैच पश्चिम बंगाल और केरल राज्य की टीम के साथ खेला जाएगा। बता दें कि मध्य प्रदेश राज्य के एलएनसीटी विश्वविद्यालय परिसर भोपाल में खेली जा रही राष्ट्रीय कोर्फबाल प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश सहित 23 राज्यों की टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता में राज्यों की टीमों को चार पूलों में बांटा गया है। हिमाचल प्रदेश की टीम को डी पूल में रखा गया है, जिसमें केरल, पश्चिमी बंगाल, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, गोवा राज्य की टीम को रखा गया है। 22 जुलाई तक ख्ेली जाने वाली राष्ट्रीय कोर्फबाल प्रतियोगिता में हिमाचल की टीम ने पहले हाफ तक सात गोल व छत्तीसगढ़ ने एक गोल किया। दूसरे हाफ में हिमाचल की टीम ने छतीसगढ़ राज्य की टीम को 11 गोल के मुकाबले दो गोल से मैच जीतकर प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन किया है। हिमाचल टीम के मैनेजर पवन रांगड़ा, सुनीता देवी, कोच देवदत्त प्रेमी ने खिलाडि़यों के प्रदर्शन पर खुशी जताई है। संघ के कोषाध्यक्ष अशोक कुमार, प्रदेशाध्यक्ष एवं कांगड़ा जिलाध्यक्ष राकेश कुमार प्रजापति, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सेस राम ठाकुर, उपाध्यक्ष सतीश शर्मा, उषा ठाकुर, ऊना के महासचिव मनीष राणा, हमीरपुर के प्रवीण शर्मा ने विजय अभियान पर खुशी जताई है।

दम दिखाने पहुंचे 23 राज्यों के 523 खिलाड़ी

प्रदेश कोर्फबाल संघ के महासचिव व अखिल भारतीय रैफरी बोर्ड के चेयरमैन बीआर सुमन ने बताया कि स्पर्धा में 23 राज्यों के 523 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। हिमाचल की टीम के कप्तान विशाल शर्मा ने तीन, उपकप्तान आरती ने दो, इंदुवाला ने तीन, तमन्ना ने दो व आदर्श ठाकुर ने एक गोल किया, जबकि अभिषेक कौंडल, सुशील कुमार, आदर्श, अनमोल ठाकुर, साजन, नेहा, आरती, प्रिया, पूजा ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है।