गगल में गंदगी का आलम

 कनिका शर्मा, गगल

संपूर्ण स्वचछता के दावे कांगड़ा ब्लॉक में हवा साबित हो रहे हैं। आलम यह है कि यहां पर जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। ब्लॉक की सबसे बड़ी पंचायत गगल का हाल भी कुछ ऐसा ही है। पंचायत के सभी वार्डगंदगी के ढेरों से भरे पड़े हैं। कूड़ा डंप करने के लिए कोई व्यवस्थित जगह न होने से ग्रामीण कहीं भी खुले में कूड़ा फेंक देते हैं। इस पंचायत में बहती मांझी खड्ड भी कचरे की बदौलत दूषित हो रही है। वहीं, पंचायत भी कूड़े के ढेर को ठिकाने लगाने में बेबस साबित हो रही है। हर जगह कूड़ा फेंकनेके सबब से भले ही लोग अनभिज्ञ हों, लेकिन वह दिन दूर नहीं, जब खुले में फेंका गया यह कूड़ा पंचायत में भयंकर बीमारी फैला देगा। कचरे से भर रहे इस क्षेत्र की सुध लेते हुए स्थानीय प्रशासन को ठोस कदम उठाने चाहिएं, साथ ही यहां-वहां कचरा फेंकने वाले लोगों पर कार्रवाई की जानी चाहिए।