गर्मी से तपने लगा चंबा

37 डिग्री से नीचे नहीं उतर रहा जिला का तापमान, लोग परेशान

चंबा -जून माह में आग बरसाने वाली गर्मी की तपिश झेलने वाले पहाड़ी जिला चंबा के लोगों को जुलाई माह में बरसात की दस्तक  से राहत की उम्मीद थी, लेकिन जुलाई माह के शुरुआती में पड़ रही उमस भरी गर्मी ने हर किसी को परेशान कर दिया है। चंबा सहित इसके अन्य क्षेत्रों मंे पिछले तीन चार दिनों से पड़ रही अलग तरह की उबाल भरी गर्मी से लोगांे को दिन तो दूर रात को भी सुकून नहीं मिल रहा है। उधर दिन भर खिल रही आग उगलने वाली धूप से चंबा का तापमान 37 डिग्री से नीचे नहीं उतर रहा है। दिन के समय उमस भरी गर्मी से सुकून पाने के लिए खाने पीने मंे ठंडी वस्तुओं के साथ नहाने को ज्यादा तवज्जो दे रहे हैं। इन सब को बाद थोड़ी दे की राहत और फिर वहीं हालात पैदा हो रहे हैं। उधर बारिश न होने से वातावरण में भी चारों तरफ धुंध जैसी छा गई है साथ ही हरियाली पूरी तरह से गायब होने से वातावरण का दृश्य भी अलग ही दिख रहा है। उधर मौसम विशेषज्ञों की मानें तो गुरुवार चार जुलाई से प्रदेश सहित चंबा में मौसम का रुख पलटने की संभावना है। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रांे झमाझम बारिश के साथ हवाएं चलने की संभावना है। जिससे किसानों एवं बागबानों के अलावा आम जनमान को परेशान करने वाली गर्मी से राहत मिल सकती है।