गांधी से पटेल जयंती तक पदयात्रा करें सांसद

नई दिल्ली –प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती से सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती तक भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसदों से अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में ‘पदयात्रा’ की शुरुआत करने को कहा है। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने मंगलवार को कहा कि सांसद दो अक्तूबर से 31 अक्तूबर के बीच यह पदयात्रा करेंगे। पीएम मोदी ने बीजेपी संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए राज्यसभा के सदस्यों से भी उन निर्वाचन क्षेत्रों में जाने को कहा, जहां बीजेपी संगठन कमजोर है। जोशी ने कहा कि प्रत्येक सांसद अपने निर्वाचन क्षेत्र में 150 किलोमीटर की दूरी तय करें। जोशी ने बताया कि इन यात्राओं का मकसद गांवों का उन्नयन और शून्य बजट कृषि को प्रोत्साहित करते हुए गांव को आत्मनिर्भर बनाना है। संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि गांधी जयंती से पटेल जयंती (दो अक्तूबर से 31 अक्तूबर) तक सभी सांसद अपने संसदीय क्षेत्र में 150 किलोमीटर की पदयात्रा करेंगे। इसके लिए अलग-अलग समूह बनेंगे और सांसद एक दिन एक समूह के साथ पदयात्रा करेंगे। इसमें बीजेपी विधायक, कार्यकर्ता सभी शामिल होंगे। इस तरह से रोज 15 किमी की पदयात्रा करेंगे और सभी बूथ कवर करेंगे। प्रत्येक क्षेत्र में 15-20 टीमों का गठन किया जाएगा। राज्यसभा सांसदों को भी संसदीय क्षेत्र आबंटित किया जाएगा।