चौखी ढाणी में लोगों के लिए आकर्षण बना राजस्थानी मेला

पंचकूला। चौखी ढाणी अमरावती एनक्लेव पंचकूला का वार्षिक उत्सव बड़े उत्साह के तहत चल रहा है। मेले के अंतिम दिन हजारों लोगों के मेले में पहुंचने की संभावना है। पिछले एक सप्ताह से चल रहे मेले के दौरान लोगों ने राजस्थानी उत्सव का खूब लुत्फ उठाया। महोत्सव में बच्चों को खूब मस्ती करने का मौका मिला। चौखी ढाणी के प्रबंध निर्देशक कुलभूषण गोयल और डायरेक्टर हरगोबिंद गोयल एवं मयंक गोयल ने बताया कि पूरी चौखी ढाणी को विशेष तौर पर सजाया गया था। लोगों को हरियाणा में राजस्थानी मेले का अहसास करवाया गया और लोग राजस्थानी गानों पर झूमते नजर आए। लोगों को राजस्थान की संस्कृति के बारे में भी जानकारी मिली है। यहां पर इस साल फायर डांस, कुमहार, हल्दी घाटी, पदमावती, महाराणा प्रताप, जंगलदेवता, सभी को आकर्षिक कर रहे थे। कठपुतली, ऐरोप्लेन राइड, ऊंट की सवारी और राजस्थानी खाने का आनंद भी मिला।