जमा एक में दाखिले को अब कल तक का टाइम

शिमला  – शिक्षा विभाग ने दसवीं में गोल्डन चांस में पास हुए छात्रों को जमा दो की बजाय फिर से पास हुई कक्षा में ही दाखिला लेने के लिए तिथि बढ़ाई है। हालांकि जो छात्र जमा एक  की कक्षा पास कर चुके हैं, उन छात्रों को जमा दो में बैठने के लिए दाखिले की तिथि बढ़ानी चाहिए थी। फिलहाल अब छात्र 20 जुलाई को लेट फीस के साथ 11वीं कक्षा में दाखिला ले सकेंगे। शिक्षा निदेशक की ओर से इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए हैं। सरकार ने इस दौरान कंपार्टमेंट व ओपन स्कूल के छात्रों को राहत देते हुए यह अवधि बढ़ाई है। छात्र 10 रुपए लेट फीस के साथ दाखिला ले सकेंगे। इससे पूर्व विभाग ने 15 जुलाई तक 11वीं कक्षा में दाखिले की तिथि को बढ़ाया था। बताया जा रहा है कि ओपन स्कूल के तहत जिन छात्रों ने 10वीं क ी परीक्षा पास की है, उन छात्रों ने शिक्षा विभाग से आग्रह कर दाखिले की तिथि बढ़ाने को कहा था। शिक्षा विभाग की प्लस वन में दाखिले की तिथि बड़ाने का फायदा फिलहाल दर्जनों छात्रों को नहीं होगा।