जवानों ने बचाई नदी में डूबती लड़की

कश्मीर में जिंदगी दांव पर लगा बह रही लड़की को बचाने के लिए लगाई छलांग

श्रीनगर –जम्मू-कश्मीर के बारामूला में नदी में डूब रही 14 साल की एक लड़की को बचाने के लिए सीआरपीएफ के दो जवानों ने अपनी जान की बाजी लगा दी। तेज धार में बह रही लड़की को देखकर बिना कुछ सोचे सीआरपीएफ कांस्टेबल एमजी नायडू और कांस्टेबल एन उपेंद्र नदी में कूद पड़े। साथी जवानों ने बाहर से उनकी मदद की और सबके सहयोग से लड़की की जिंदगी बच गई। लड़की की जान बचाते जवानों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग इन वीर जवानों की खूब तारीफ कर रहे हैं। सीआरपीएफ ने अपने आफिशियल ट्विटर अकाउंट से भी इस वीडियो को शेयर किया है। 23 सेकंड के इस वीडियो को शेयर करते हुए सीआरपीएफ ने लिखा है कि 176 बटालियन के कांस्टेबल एमजी नायडू और कॉंस्टेबल एन उपेंद्र ने नदी में डूब रही 14 साल की एक लड़की को बचाया। सीआरपीएफ ने इन जवानों की तारीफ करते हुए आगे लिखा है कि इन वीर जवानों ने कुछ सोचा नहीं। तेज धार में बस कूद पड़े। इस बेजोड़ साहस और टीम भावना से कश्मीर में एक लड़की की जान बच गई।  इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद डीजी सीआरपीएफ को इसकी जानकारी मिली, तो उन्होंने जवानों का प्रोत्साहन बढ़ाने के लिए उन्हें सम्मानित करने की घोषणा की। उन्होंने दोनों जवानों को डीजी कॉमेंडेशन डिस्क और सर्टिफिकेट दिया।