जेल में बंद जरदारी के इंटरव्यू के प्रसारण पर रोक

इस्लामाबाद – भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के इंटरव्यू के प्रसारण पर रोक लगा दी गई है। इस सेंसरशिप की पाकिस्तानी पत्रकारों ने निंदा की है और इमरान खान सरकार पर मीडिया की आजादी का हनन करने के आरोप लगाए हैं। भ्रष्टाचार निरोधक निकाय राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) द्वारा हिरासत में लिए गए जरदारी (63) ने एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू दिया था। उस समय में नेशनल असेंबली सचिवालय ने जरदारी को संसद के सत्र में हिस्सा लेने की इजाजत दे रखी थी। सोमवार रात आठ बजे कैपिटल टॉक कार्यक्रम में जरदारी का इंटरव्यू दिखाया जा रहा था, लेकिन पांच मिनट के भीतर ही उसके प्रसारण पर रोक लगा दी गई। यह इंटरव्यू पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार हामिद मीर कर रहे थे।