जॉनी पहलवान ने जीता तलाई दंगल

डलहौजी —छिंज मेला कमेटी भित की ओर भित के तलाई मैदान पर वार्षिक छिंज मेले की बड़ी माली के मुकाबले मंे फंगोता के जॉनी ने चुवाड़ी के चमन को हराकर मल्ल सम्राट का खिताब जीता। दंगल मुकाबले की छोटी माली में गोली के अजय ने अमृतसर के सन्नी को पटकनी दी। दंगल मुकाबले में हिमाचल, पंजाब व जम्मू- कश्मीर के नामी पहलवानों ने दमखम दिखाया। इस एकदिवसीय छिंज मेले में जिला परिषद सुभाष साहिल और भाजयुमो उपाध्यक्ष विक्रम सिंह जरयाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर विजेता व उपविजेता पहलवानों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर मुख्यातिथि विक्रम जरयाल ने कहा कि इस प्रकार के छिंज मेले हमारी समृद्ध संस्कृति की पहचान हैं और इनके आयोजनों से हम अपनी संस्कृति सहजने और संजोए रखने में महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं। छिंज मेले की परंपरा को बरकरार रखने के लिए मेला कमेटी के सदस्य बधाई के पात्र हैं। सुभाष साहिल ने युवाओं को नशे से दूर रहने के प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से जहां युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश मिलता है, वहीं युवा अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होते हैं। उन्होंने कहा कि मेलों के आयोजन से जहां लोक संस्कृति का आदान-प्रदान होता है, वहीं आपसी भाईचारा भी बढ़ता है। उन्होंने मेला कमेटी को हर संभव सहायता देने की बात भी कही। मेला कमेटी ने मुख्यातिथियांे को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर मेला कमेटी के सचिव रंजीत, केवल, नरेंद्र, राकेश, राजेश, सुशील कुमार, कुलदीप, उत्तम काका, पंकज, किशोरी  व सुरेंद्र भी मौजूद रहे।