झोलाछाप आढ़तियों पर शिकंजा, पांच से पूछताछ

शिमला – बागबानों से सेब खरीद कर पैसे हड़पने वाले झोलाछाप आढ़तियों के खिलाफ पुलिस की एसआईटी ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। जांच टीम ने मंगलवार को पांच आढ़तियों से पूछताछ की है। इस दौरान सभी आढ़तियों ने बागबानों की हड़पी राशि को जल्द वापस लौटने की बात कही है। सूत्रों के मुताबिक जांच टीम ने उन बागबानों को भी बुलाया था, जिनके खून पसीने की कमाई आढ़तियों ने हड़पी है। पूछताछ में शामिल हुए सभी आढ़ती हिमाचल से संबंध रखते हैं। इसके साथ ही कुछ अन्य आढ़तियों को बुधवार को तलब किया गया है। बागबानों से हुई धोखाधड़ी से जुड़े मामलों की जांच को लेकर प्रदेश पुलिस महानिदेशक एसआर मरडी ने एसआईटी का गठन किया गया है। इसके बाद से अब सभी ऐसे मामलों की सभी शिकायत एसआईटी को भेजी जा रहीं है। थानों में दर्ज अधिकतर शिकायतों से जुड़ा रिकार्ड भी एसआईटी को उपलब्ध करवाया जा रहा है।