टेक्नोमैक की संपत्ति की डिटेल हाई कोर्ट को सौंपी

शिमला  – इंडियन टेक्नोमैक कंपनी में हुए करोड़ों के घोटाले के मामले में प्रदेश हाई कोर्ट के आदेशों की अनुपालना में प्रवर्तन विभाग और सीआईडी शपथपत्र के माध्यम से अदालत को इंडियन टेक्नोमैक कंपनी की संपति का ब्यौरा सौंपा है। अदालत को बताया गया कि इंडियन टेक्नॉमैक कंपनी की संपति की  नीलामी अनुसूची तय कर दी गई है। न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान ने इस मामले में 23 जुलाई तक ताजा स्टेटस रिपोर्ट तलब की है। गौरतलब है कि सीआईडी ने इंडियन टेक्नोमैक कंपनी लिमिटेड जगतपुर पांवटा साहिब द्वारा राज्य सरकार का लगभग 21 सौ करोड़ रुपया टैक्स न अदा करने पर फैक्ट्री को आबकारी एवं कराधान विभाग ने सीज किया है। कंपनी द्वारा जारी दस्तावेजों को तैयार करके व अधिक उत्पादन दर्शाकर केवल मात्र विभिन्न बैंकों से ऋण लेने के लिए षड्यंत्र रचा गया, जिससे हिमाचल सरकार को भारी कर नुकसान हुआ है। इसके अतिरिक्त इंडियन टेक्नोमैक कंपनी के प्रबंधन ने पांवटा साहिब स्थित आबकारी एवं कराधान विभाग व अन्य विभागों से मिलीभगत करके इस कंपनी के बीच होने के बाद भी कंपनी के अंदर रखे हुए सामान व स्क्रैब इत्यादि को चोरी-छिपे बाहर निकाला है। एक स्क्रैब ट्रक को पुलिस द्वारा बरामद किया गया। कंपनी की संपत्ति को अटैच करने के उपरांत इस तरह कंपनी प्रबंधन द्वारा स्क्रैब बेचना कानूनन सही नहीं है, जो कि तत्कालीन कंपनी प्रबंधन व आबकारी विभाग के कर्मचारियों द्वारा सुनियोजित तरीके से किया गया है।